राजस्थान में कोरोना के बढ़तो मामले मद्देनजर रखते हुए 31 मई के बाद जून में भी मॉडिफाइड लॉकडाउन जारी रहने का पूरा आसार है. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से कहा है कि 31 मई के बाद भी प्रदेशभर में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रखा जाए. इसमें किसी तरह की शिथिलता नहीं हो. सीएम के इन निर्देशों से यह माना जा रहा है कि जून में भी मौजूदा लॉकडाउन रियायतों के साथ जारी रहेगा.
सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना पर कोर ग्रुप के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. इसमें सीएम ने हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना सख्ती से करने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें कोई भी अपना अहम आड़े नहीं आने दे चाहे वह वीआईपी ही क्यों न हो. गहलोत ने कहा कि प्रशासन हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना के लिए कैमरों सहित अन्य माध्यमों से प्रभावी निगरानी करे. उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत लागू पैनल्टी और जुर्माने के प्रावधानों में किसी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाए. हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करके ही हम कोरोना की जंग जीत सकेंगे. इस दौरान सीएम ने अनावश्यक सरकारी खर्चों पर रोक लगाने और विश्लेषण के लिए कमेटी बनाने के भी निर्देश भी दिए हैं.
सीएम ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित कई विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जुलाई-अगस्त माह में कोरोना का दूसरा दौर अधिक संकट पैदा कर सकता है. ऐसे में कोविड-19 महामारी की इस चुनौती को एक अवसर के रूप में बदलते हुए प्रदेश के जिला अस्पतालों से लेकर सब सेंटर तक मजबूत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाए ताकि गांव के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए शहर तक नहीं आना पड़े.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/9500-beds-will-be-ready-by-june-5-for-corona-in-delhi-cm/