Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नोएडा DM के फरमान से बढ़ी मुश्किलें, रियायत के बाद भी दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील

नोएडा DM के फरमान से बढ़ी मुश्किलें, रियायत के बाद भी दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील

0
1186

मोदी सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए आज से लॉकडाउन का अगला चरण लागू कर दिया जो 30 जून तक जारी रहेगा. केंद्र ने इसे लॉकडाउन के बजाय अनलॉक 1 कहा है. केंद्र के इस कदम से तालाबंदी में दी गई रियायतों का दायरा बढ़ गया है.लोग अब अपन घरों से निकलकर दफ्तर और काम-काज पर एक बार फिर से निकलने लगे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के डीएम के एक निर्देश ने दिल्ली और नोएडा में नौकरी करने वालों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. जिसकी वजह से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुबह से ही वाहनों की कतार लग गई है.

मिल रही जानकारी के अनुसार नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने ट्विटर पर अनलॉक वन को लेकर जिला प्रशासन के फैसले की जानकारी दी. डीएम ने बताया कि नोएडा और दिल्ली की सीमा रियायतों का दायरा बढ़ने के बाद भी पहले के तरह ही सील रहेगी.

उन्होंने इस फैसले के पीछे हवाला दिया कि पिछले 20 दिन में कोरोना के जितने भी केस नोएडा में दर्ज किए गए, उनमें से 42 फीसदी का स्रोत दिल्ली पाया गया है. लेकिन डीएम साहब के इस आदेश से नोएडा और दिल्ली में नौकरी करने वालों की मुसीबत बढ़ा दी है. गौरतलब हो लाखों की संख्या में लोग दिल्ली से नोएडा या नोएडा से दिल्ली नौकरी करने जाते हैं.

दिल्ली- नोएडा में एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार को सामने आए. नेशनल इंस्टीट्यूट बायोलाजिकल्स की लैब में टेस्ट हुए मामलों में 51 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से नोएडा के 48 मामले हैं. नोएडा जिला प्रशासन ने देर रात बुलेटिन जारी कर बताया कि जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 453 हो गया है. इनमें से 294 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इसले अलावा 161 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोरोना वायरस से अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/in-the-last-24-hours-8392-new-cases-of-corona-recorded-across-the-country-new-records-are-being-made-every-day/