Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नोएडा DM सुहास पैरालिंपिक खेल में जीते सिल्वर, हार के बाद भी रच दिया इतिहास

नोएडा DM सुहास पैरालिंपिक खेल में जीते सिल्वर, हार के बाद भी रच दिया इतिहास

0
732

टोक्यो में चल रहे पैरालिंपिक गेम्स के अंतिम दिन रविवार को नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 में फ्रांस के लुकास मजू़र से हारे गए. बावजूद इसके रजत पदक जीतकर सुहास ने इतिहास रच दिया. सुहास ने गेम की शुरूआत में बढ़त बना ली थी लेकिन गेम खत्म होने तक वह अपनी बढ़त को बनाए रखने में नाकाम रहे जिसकी वजह से फ़्रांस के एल माजुर से 21-15, 17-21, 15-21 से हार गए.

पुरुषों के बैडमिंटन इवेंट के SL4 कैटेगरी का गोल्ड मेडल मैच हार गए. लेकिन वह सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. सुहास को मिली इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम सुहास एल.यथिराज के बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 में रजत पदक जीतने पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी.

इसके अलावा यूपी सीएम योगी ने भी बधाई देते हुए कहा नोएडा के डीएम सुहास एल. यथिराज ने पैरालंपिक में रजत पदक जीता है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. मुझे प्रसन्नता है कि अपने प्रशासनिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने के साथ ही उन्होंने पैरालंपिक में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी टोक्यो पैरालिंपिक में नोएडा के डीएम सुहास एल.यथिराज के बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 में रजत पदक जीतने पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी.

टोक्यो पैरालंपिक में सुहास एल.यथिराज के रजत पदक जीतने पर उनकी मां जयाश्री ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है, उन्होंने महान सफलता पाई है. मैंने उनके मैच का आनंद लिया. वह बचपन से खेल में सक्रिय थे और पढ़ाई में भी शानदार थे. भारत को उनपर गर्व है. वहीं इस मौके पर उनकी पत्नी ने भी खुशी का इजहार करते हुए कहा हमारे लिए वो जीत चुके हैं उन्होंने बहुत अच्छा खेला और देश का नाम रोशन किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/karbi-anglong-agreement-signed/