Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: बिन सचिवालय क्लर्क की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, कई बार हो चुकी है स्थगित

गुजरात: बिन सचिवालय क्लर्क की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, कई बार हो चुकी है स्थगित

0
495

गांधीनगर: बिन सचिवालय क्लर्क की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. बिन सचिवालय लिपिक की परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट क्लास-3 की परीक्षाएं भी होंगी. परीक्षा की तारीखों का ऐलान गौण पंसदगी सेवा मंडल की ओर से की गई है, आपको बता दें कि यह परीक्षा कई बार टाली जा चुकी है.

गौरतलब है कि पूर्व में परीक्षा स्थगित करने की वजह से इसकी तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में व्यापक रोष दिखाई दिया था. बिन सचिवालय लिपिक की परीक्षा स्थगित होने से छात्र मायूस हो गए थे. बार-बार परीक्षा स्थगित होने से छात्रों का उत्साह टूट जाता था. छात्रों ने आरोपी लगाया था कि लंबे वक्त से तैयारी करते हैं लेकिन परीक्षा की तारीख नजदीक आते ही किसी कारण से परीक्षा स्थगित कर दी जाती है. चार साल में तीसरी बार बिन सचिवालय लिपिक की परीक्षा स्थगित की गई थी.

इसके बाद अभ्यर्थियों ने मांग की कि परीक्षा की तारीख तत्काल घोषित की जाए. इससे पहले यह परीक्षा रविवार 13 फरवरी को होनी थी, लेकिन उससे पहले गौण सेवा पसंदगी मंडल ने बिन सचिवालय लिपिक की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी. लेकिन एक बार फिर से बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया है. यह परीक्षा अब 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/severe-heat-in-gujarat/