Gujarat Exclusive > गुजरात > उत्तर गुजरात के एक और दिग्गज नेता ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, समर्थकों संग भाजपा में हुए शामिल

उत्तर गुजरात के एक और दिग्गज नेता ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, समर्थकों संग भाजपा में हुए शामिल

0
443

गांधीनगर: विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पारा गर्म होता जा रहा है. एक बार फिर कांग्रेस पर तगड़ा झटका लगा है. उत्तर गुजरात के एक और नेता ने कांग्रेस छोड़ दी है और भाजपा में शामिल हो गए हैं. आज कांग्रेस के सहकारी नेता जयंती पटेल भाजपा में शामिल हो गए. आपको बता दें कि जयंती पटेल साबर डेयरी में निदेशक हैं और कांग्रेस के सहकारी नेता हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के सहकारी नेता जयंती पटेल ने आज बीजेपी का भगवा धारण कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. जयंती पटेल साबर डेयरी में निदेशक और कांग्रेस के सहकारी नेता थे. चुनाव से ठीक पहले उत्तर गुजरात से एक और नेता ने कांग्रेस छोड़ दी है. इतना ही नहीं जयंती पटेल के साथ उनके 100 से ज्यादा समर्थक भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में जयंती पटेल और उनके समर्थक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

अभी कुछ दिन पहले उत्तर गुजरात के दिग्गज नेता और 35 साल से ज्यादा वक्त तक संगठन में काम करने वाले नेता जयराज सिंह परमान ने भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. उसके कुछ दिन बाद अहमदाबाद के एक और नेता दिनेश शर्मा ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया था. अब जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात कांग्रेस के सहकारी नेता जयंती पटेल भी बीजेपी का भगवा धारण कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-mother-daughter-rape-murder-accused-sentenced-to-death/