Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भूकंप के तेज झटकों से थर्राया असम समते पूर्वोत्तर के कई राज्य, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता

भूकंप के तेज झटकों से थर्राया असम समते पूर्वोत्तर के कई राज्य, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता

0
902

कोरोना महामारी के बीच जहां देश स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों से निपट रहा है. वहीं बुधवार तड़के असम समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

पहला झटका असम में सुबह करीब 8 बजे के आसपास महसूस किया गया. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 दर्ज की गई है. भूकंप के बाद कई इलाकों की बिजली गुल हो गई.

लेकिन राहत की बात यह है कि जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. Northeast India earthquake shocks

असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्य में आया भूकंप Northeast India earthquake shocks

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदु असम का सोनितपुर बताया जा रहा है. असम के अलावा गुवाहाटी में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए.

गुवाहाटी में आने वाले भूकंप की तीव्रता 4.43 दर्ज की गई. गुवाहाटी में आने वाला झटका इतना तेज था कि लोगों को कुछ मिनट तक इसका एहसास हुआ. Northeast India earthquake shocks

इतना ही नहीं लोग घबराहट की वजह से अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल गए. सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गई हैं.

आगे आए पीएम मोदी

भूकंप की खबर सामने आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बातचीत कर भूंकप से हुए नुकसान का जायजा लिया. Northeast India earthquake shocks

पीएम मोदी ने हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन भी दिया. ट्वीट कर पीएम मोदी ने लिखा “असम के विभिन्न हिस्सों में आए भूकंप के सिलसिले में मुख्यमत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की.

हरसंभव केंद्रीय मदद का उन्हें आश्वासन दिया. असम के लोगों के कुशल-क्षेम की कामना करता हूं”.

गौरतलब है कि अभी कुछ माह पहले असम के गुवाहाटी समेत मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई थी. खबरों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मिजोरम की राजधानी आइजोल शहर था. आइजोल के 25 किमी उत्तर-पूर्व में भूकंप का केंद्र बताया गया है.

नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 35 किमी नीचे था. Northeast India earthquake shocks

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/thane-private-hospital-fire/