Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आगरा के ताजमहल से नहीं, बल्कि अग्रवन के ताज महल जाना जाएगा आगरा, योगी सरकार नाम बदलने की कर रही है कोशिश

आगरा के ताजमहल से नहीं, बल्कि अग्रवन के ताज महल जाना जाएगा आगरा, योगी सरकार नाम बदलने की कर रही है कोशिश

0
616

उत्तर प्रदेश सरकार अब आगरा जिले के नाम बदलकर अग्रवन करने की तैयारी में है. इस मामले में जिले के आंबेडकर विश्वविद्यालय से नाम बदलने के प्रस्ताव पर साक्ष्य मांगे गए हैं. अब इस पर विश्वविद्यालय का इतिहास विभाग मंथन कर रहा है. इतिहास के जानकारों के मुताबिक, आगरा का नाम अग्रवन हुआ करता था. शासन अब ये साक्ष्य तलाशने की कोशिश कर रहा है कि अग्रवन का नाम आगरा किन परिस्थितियों में किया गया.

उत्तर प्रदेश में योगी मुख्यमंत्री बनते ही कई शहरों के नाम ताबड़तोड़ बदलना शुरु कर दिया जिसकी शुरुआत मुगलसराय रेलवे स्टेशन से की गई फिर नाम आया इलाहाबाद का उसके बाद फैजाबाद का लेकिन इन सभी से हटकर आगरा का नाम भी बदलने की योगी सरकार कोशिश कर रही है ऐसे में सवाल ये उठता है कि पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान का नाम रोशन करने वाला आगरा का ताजमहल के नाम से नहीं बल्कि अग्रवन के ताज महल के नाम से पुकारा जाने लगेगा.