Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सिर्फ राष्ट्रपति ट्रंप नहीं बल्कि मिलानिया भी हैं भारत दौरे को लेकर उत्साहित, ट्वीट कर PM मोदी को कहा शुक्रिया

सिर्फ राष्ट्रपति ट्रंप नहीं बल्कि मिलानिया भी हैं भारत दौरे को लेकर उत्साहित, ट्वीट कर PM मोदी को कहा शुक्रिया

0
410

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलानिया ट्रंप ने कहा है कि वह अपनी भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं. मिलानिया ने ट्वीट किया कि प्रथम महिला के तौर पर भारत की उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच निकट संबंधों का जश्न मानाने का मौका है. उन्होंने भारत आने का न्योता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया. मिलानिया ने ट्वीट किया,‘‘ इस महीने के अंत में अहमदाबाद और नयी दिल्ली की यात्रा के लिए उत्सुक हूं. राष्ट्रपति ट्रंप और मैं, यात्रा के लिए भारत -अमेरिका के बीच निकट संबंधों का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं.

मिलानिया ट्रंप का यह ट्वीट मोदी के उस ट्वीट के जवाब में था, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति और और उनकी पत्नी की भारत यात्रा को ‘‘बेहद खास’’ बताया था. मोदी ने ट्वीट किया था,‘‘ भारत अपने विशिष्ट अतिथियों का यादगार स्वागत करेगा. यह यात्रा बेहद खास है और यह भारत अमेरिका की मित्रता को आगे और मजबूत करेगी.’’

 

अपने भारत दौरे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी उत्सुक्ता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वो अपने पहले भारत दौरे को लेकर खासे उत्साहित दिखे. साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त भी बताया था.

बता दें कि 24 और 25 फरवरी को वह नई दिल्ली और गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे. नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया था. साथ ही दोनों ने अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के दौरान मंच भी साझा किया था. इस दौरान डोनाल्ट ट्रंप और पीएम मोदी ने एक दूसरे की काफी तारीफ की थी.