Gujarat Exclusive > राजनीति > पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन है भारत का सबसे बड़ा दुश्मन: शरद पवार

पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन है भारत का सबसे बड़ा दुश्मन: शरद पवार

0
512

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में होने वाली हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन के इस कायराना हमले के बाद से पूरे भारत में गुस्से का माहौल देखने को मिला. लोग रास्ते पर उतरकर चीनी उत्पाद का बहिष्कार कर रहे हैं. इतना ही नहीं चीन को उसी की भाषा में सबक सिखाने के लिए कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध भी लगा दिया केंद्र और राज्य सरकारों ने भी कई चीन की बड़ी कंपनियों के साथ होने वाले टेंडर को भी फिलहाल के लिए रोक दिया गया है.

इस बीच महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन है. शिवसेना के मुख्य पत्र सामना को दिए इंटरव्यू में शरद पवार ने कहा कि चीन पाकिस्तान की तुलना में भारत के लिए बड़ा खतरा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि चीन ने भारत के पड़ोसी देशों को अपनी तरफ कर लिया है.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए एक साक्षात्कार में पवार जोर देते हुए कहा कि कूटनीतिक माध्यमों से चीन पर भारत अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कोशिश कर सकता है. गौरतलब हो कि इससे पहले भी कई लोग मान चुके हैं. चीन से निकलने वाले कोरोना की वजह से चीन पर दबाव बनाया जा सकता है और इसका फायदा भारत उठा सकता है.

शरद पवार ने कहा कि हम जब भी किसी पड़ोसी दुश्मन के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहला नाम पाकिस्तान का आता है. लेकिन पाकिस्तान की चिंता करने की हमें जरुरत नहीं क्योंकि मौजूदा हालात को देखने के बाद ऐसा लगता है कि हमारा सबसे बड़ा दुश्मन चीन है. उन्होंने कहा कि चीन आज पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका जैसे देशों को भारत के खिलाफ कर दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yogi-governments-one-big-decision-after-lockout-market-will-be-closed-for-two-days/