Gujarat Exclusive > यूथ > नहीं रहीं मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान, हार्ट अटैक से निधन

नहीं रहीं मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान, हार्ट अटैक से निधन

0
592

कोरोना संकटकाल के बीच में बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका लगा है. बॉलीवुड में डांस की मल्लिका सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रहीं. शुक्रवार रात उन्होंने मंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी कोविड रिपोर्ट भी कराई गई थी जो निगेटिव आई थी. उनकी सेहत भी धीरे-धीरे ठीक हो रही थी लेकिन शुक्रवार रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और हार्ट अटैक से मौत हो गई.

मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को रात में ही परिजनों को सौंप दिया गया था. आज सुबह लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मलाड स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया. परिवार ने तय किया है उनकी याद में प्रार्थना सभा तीन दिन बाद आयोजित की जाएगी.

सरोज खान की मौत का खबर सुनने के बाद एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- डान्स की मल्लिका #सरोजखान जी अलविदा. आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को बहुत ख़ूबसूरती से सिखाया कि “इन्सान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है”.आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी. मैं पर्सनली ना सिर्फ़ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूँगा.

बतौर चाइल्ड एक्टर के रूप में बॉलीवुड में कदम रखने वाली सरोज खान पिछले 40 सालों से कोरियोग्राफर का काम किया इस दौरान उन्होंने करीब दो हजार गाने कोरियोग्राफ किए. उन्होंने तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता. इतना ही नहीं उन्होंने नच बलिए, उस्तादों के उस्ताद, नचले वे विद सरोज खान, ‘बूगी-वूगी, झलक दिखला जा’ जैसे कई मशहूर रियलिटी शो में बतौर जज बनकर नई प्रतिभाओं को सामने लाने में अपना योगदान दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-sacrifice-of-martyred-policemen-will-not-go-in-vain-cm-yogi-adityanath/