Gujarat Exclusive > गुजरात > अब गुजरात के राजकोट में भी पुलिस पर हमला, मामला दर्ज

अब गुजरात के राजकोट में भी पुलिस पर हमला, मामला दर्ज

0
938

राजकोट: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में कई लोग लॉकडाउन का पालन करने को तैयार नहीं हैं. राजकोट जिले की पडधरी तहसील के रंगपर गांव में गुरुवार शाम को लॉकडाउन के अमल को लेकर पहुंची पुलिस टीम पर महिला सहित करीब 15 लोगों ने पाइप और लकड़ी से हमला किया. बाद में पथराव कर पुलिस के वाहन में तोडफ़ोड़ भी किया गया. इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. घटना को लेकर 15 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. इनमें से छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया.

मिल रही जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के अमल को लेकर पडधरी थाने के एएसआई वकारभाई आरब व कांस्टेबल दशरथ सिंह, एलआरडी के विमल वेकरिया के साथ पुलिस जीप में सवार होकर रंगपर पहुंचे. यहां पर कई लोग बैठे थे. ये लोग पुलिस को देखकर भाग गए. पुलिस ने पीछा करते हुए बिजल रातडिया को पकड़ा. तभी उसकी पत्नी वहां पहुंच गई. इस महिला ने पुलिस के साथ कुछ बवाल किया. इसके बाद करीब 15 लोगों की भीड़ ने आकर इन पुलिसकर्मियों पर पाइप व लकड़ी से हमला कर दिया इस दौरान इन लोगों ने पथराव भी किया और पुलिस वाहन का दरवाजा भी तोड़ दिया. हमले में एलआरडी जवान विमल भाई के सिर पर पाइप से हमला किया गया. वहीं एएसआई वकारभाई और कांस्टेबल दशरथ पर भी हमला किया गया.

एएसआई की शिकायत पर पडधरी पुलिस ने रंगपर गांव के बिजल रातडिया, उसकी पत्नी जीराबेन, देवाभाई ध्रांगिया, दलपत रातडिया, हकु ध्रांगिया, रंजीत चावडिया, पूंजा रातडिया, सका रातडिया, वेरशी देवाभाई रातडिया, अरजण देवाभाई रातडिया, एक निजी वाहन चालक सहित तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता व नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इनमें से पुलिस ने आरोपी दलपत पूंजा, सका व वेरसी सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/he-taj-group-has-opened-their-rooms-at-hotel-president-hotel-taj-mahal-colaba-and-taj-lands-end-bandra-for-bmc-doctors/