गुजरात विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन कर जहां गुजरात सरकार NRC-CAA के समर्थन में प्रस्ताव लाने की कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस इस कानून का लगातार विरोध कर इसे संविधान विरोधी बता रही है. विधानसभा के विशेष सत्र के आगाज से पहले कांग्रेस के एमएलए इमरान खेड़ावाना ने अपने खून से इस कानून का विरोध करने वाला एक पोस्टर बनाया और उसे लेकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उनका साथ दिया शाहपुर इलाके के कांग्रेसी विधायक ग्यासुद्दीन शेख. उम्मीद जताई जा रही है कि जब भी सरकार इस कानून के समर्थन में प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस के विधायक इसका विरोध करेंगे.
गुजरात विधानसभा का विशेष सत्र शुरु होते ही गुजरात के राज्यपाल सत्र को संबोधित करने पहुंचे लेकिन कांग्रेस ने उनके प्रवचन का बहिष्कार किया और हंगामा शुरु कर दिया जिसके बाद राज्यपाल ने अपने 2 घंटे के लम्बे संबोधन को कम कर सिर्फ 9 मिनट में विधानसभा को छोड़कर रवाना हो गये. हंगामा के बाद विधानसभा की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया. लेकिन उसके कुछ देर बाद एक बार फिर से सत्र की कार्यवाही शुरु हो गई है.
अपने खून से BOYCOTT-NRC-CAA-NPR लिखने वाले इमरान खेड़ावाला ने इस कानून के विरोध में कहा कि कानून को संविधान की मूल भावना के खिलाफ और एक खास धर्म के लोगों को निशाना बनाकर बनाया गया है. इसलिए कांग्रेस इस कानून का विरोध करेगी. गुजरात सरकार इस कानून के समर्थन में विधानसभा सत्र के दौरान जब भी प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस के तमाम विधायक इसका खुलकर विरोध करेंगे.
NRC-CAA विरोध: गुजरात कांग्रेस MLA ने बहाया खून, लिखा BOYCOTT-NRC-CAA-NPR#NRC_CAA @GujGujaratEx @EngGujaratEx #GujaratExclusiveNews pic.twitter.com/kD7v6BUy3s
— Gujarat Exclusive Hindi (@HindiGujaratEx) January 10, 2020
गुजरात विधानसभा के इस विशेष सत्र गुजरात की रुपाणी सरकार NRC-CAA प्रस्ताव लाने की कोशिश करेगी ताकि केंद्र के इस कानून के पक्ष में वैधानिक माहौल बनाया जा सके. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कई मौकों पर स्पष्ट कह चुके हैं कि गुजरात में सीएए व एनआरसी दोनों ही कानून लागू किया जाएगा. हालांकि एनआरसी को लेकर फिलहाल केंद्र सरकार भी आश्वस्त नहीं है, लेकिन गुजरात सीएए के समर्थन में खड़ा नजर आना चाहता है, ताकि देश में सीएए के पक्ष में माहौल बनाया जा सके.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/before-the-gujarat-assembly-special-session-mevani-sought-documents-proving-citizenship-from-rupani/