Gujarat Exclusive > देश-विदेश > श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की अचानक खराब हुई तबीयत

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की अचानक खराब हुई तबीयत

0
395

कोरोना संकटकाल के बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत गुरुवार की सुबह अचानक खराब हो गई.

मिल रही जानकारी के अनुसार उन्हे सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है और उनका कोरोना टेस्ट की तैयारी की जा रही है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा गए थे महंत नृत्य गोपाल दास

मिल रही जानकारी के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा जाते हैं.

मथुरा यात्रा के दौरान ही आज उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर उनका इलाज कर रही है.

सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: प्रणब मुखर्जी की मौत की खबर का बेटी ने किया खंडन, कहा-हालत में थोड़ा सुधार

राम मंदिर निर्माण को लेकर हुआ था भूमि पूजन 

गौरतलब है कि 5 अगस्त को अयोध्या में निर्माण होने वाले राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ था. उससे पहले ही रामलला के कई पुजारी कोरोना की चपेट में आ गए थे.

इतना ही नहीं कई पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद राम मंदिर भूमिपूजन के कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया था.

इतना ही नहीं कोरोना के बढ़ते कहर को मद्देनजर रखते हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में खास खास इंतजाम किए गए थे.

देश में बेलगाम हुआ कोरोना

देश में बीते 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों पिछले तमाम रिकॉर्डों को तोड़ दिया है. देश में 66 हजार 999 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जबकि इस दौरान 942 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 लाख के करीब पहुंच गया है. इस वायरस की वजह से 47 हजार 33 लोगों की मौत हो चुकी है.

24 लाख के करीब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 लाख 96 हजार के पार पहुंच चुकी है. बढ़ते मामलों की वजह से देश में एक्टिव मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

देश में कुछ कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 53 हजार हो गई है. वहीं इस वायरस को मात देने में कुल 16 लाख 95 हजार लोग कामयाब हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-legislature-party-meeting-to-be-held-today-mlas-of-sachin-camp-can-participate/