Gujarat Exclusive > देश-विदेश > NSA अजीत डोभाल ने की धार्मिक नेताओं से मुलाकात, आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील

NSA अजीत डोभाल ने की धार्मिक नेताओं से मुलाकात, आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील

0
436

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रविवार को अपने आवास पर बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद, स्वामी अवधेशानंद, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद और अन्य धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि धार्मिक नेताओं के साथ यह बैठक सभी समुदायों के बीच आपसी भाईचारा और प्रेम की भावना बनाए रखने के लिए हुई है.

 

उन्होंने कहा कि जो लोग बैठक में शामिल हुए वह लोग इस तथ्य से जानते थे कि देश के भीतर और बाहर, दोनों जगह कुछ विरोधी तत्व हमारे राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्थिति का फायदा उठाने का प्रयास कर सकते हैं. एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद अवधेशानंद गिरी ने कहा कि उन्होंने अयोध्या फैसले के बाद स्थिति पर चर्चा की है. जबकि परमात्मानंद ने कहा कि हम देश में शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर चर्चा करने के लिए एनएसए अजीत डोभाल से मिले

बता दे कि कल आने वाले फैसले के बाद इस बैठक को आपसी भाईचारे के लिए काफी अहम माना जाता है.