अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रविवार को अपने आवास पर बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद, स्वामी अवधेशानंद, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद और अन्य धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि धार्मिक नेताओं के साथ यह बैठक सभी समुदायों के बीच आपसी भाईचारा और प्रेम की भावना बनाए रखने के लिए हुई है.
Joint statement by religious leaders after meeting NSA Ajit Doval: Those attending the meeting were alive to the fact that certain anti-national&hostile elements, both within&outside the country, may attempt to exploit the situation to harm our national interest. #AyodhyaVerdict https://t.co/2aL1Go9R5G
— ANI (@ANI) November 10, 2019
उन्होंने कहा कि जो लोग बैठक में शामिल हुए वह लोग इस तथ्य से जानते थे कि देश के भीतर और बाहर, दोनों जगह कुछ विरोधी तत्व हमारे राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्थिति का फायदा उठाने का प्रयास कर सकते हैं. एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद अवधेशानंद गिरी ने कहा कि उन्होंने अयोध्या फैसले के बाद स्थिति पर चर्चा की है. जबकि परमात्मानंद ने कहा कि हम देश में शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर चर्चा करने के लिए एनएसए अजीत डोभाल से मिले
बता दे कि कल आने वाले फैसले के बाद इस बैठक को आपसी भाईचारे के लिए काफी अहम माना जाता है.