अहमदाबाद में नगर निगम की टीम के कप्तान बदले गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक स्पेशल नौकरशाह को काम पर लगाया गया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण की स्थिति जस की तस है. आलम ये है कि गुजरात के सबसे प्रभावित जिले अहमदाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के 396 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 13,669 हो गई है. इनमें से 277 अकेले अहमदाबाद से हैं. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 829 हो गई है. 289 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य की मुख्य सचिव जयंती रवि ने कहा, “पिछले 24 घंटों में, 27 मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 829 हो गई है.”
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने आगे कहा कि वर्तमान में राज्य में कोरोना के 73 रोगी वेंटिलेटर पर हैं. इससे 6598 लोग स्थिर हैं। आज के परीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए, स्वास्थ्य विभाग ने आगे कहा कि राज्य में कुल 178068 परीक्षण किए गए. इनमें से 13669 पॉजिटिव रहे हैं और 164399 नेगेटिव रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/leadership-lessons-from-the-covid19-pandemic/