Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना के चपेट में गुजरात का 25 जिला, हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या

कोरोना के चपेट में गुजरात का 25 जिला, हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या

0
5113

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य के कुल 33 जिलों में से अब यह संक्रण 25 जिलों तक फैल चुका है. शुक्रवार को महीसागर जिला भी इस सूची में शामिल हो गया.

राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा पहुंच गई है. इनमें सबसे ज्यादा मामला अहमदाबाद जिले में पाया गया है. पॉजिटिव मरीजों में से सबसे ज्यादा 590 मरीज अहमदाबाद में हैं. इसके बाद वडोदरा में 137, सूरत में 102, राजकोट में 28, भावनगर और आणंद में 26-26 मामले हैं. भरूच में 21, गांधीनगर में 17, पाटण में 14 और नर्मदा जिले में 11 मामले शामिल हैं.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए गुजरात स्वास्थ्य विभाग की सचिव डॉ. जयंति रवि ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह संख्या बढ़ने का कारण काफी ज्यादा संख्या में की जा रही टेस्टिंग है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि नए मामले हॉटस्पॉट इलाके से ज्यादा सामने आ रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/workers-working-in-hotel-restaurant-in-surat-upset-no-salary-for-3-months/