प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में कोरोना संक्रमण की गति थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कई दिनों से लगातार 350 से 400 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 394 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 14 हजार को पार कर गई है. पिछले एक दिन में राज्य में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई है.
नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के मामले 14 हजार के पार कर गए हैं. गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14063 हो गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 858 हो गया है. वहीं राहत की बात ये है कि राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 6412 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
ताजा मामलों में से अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 279 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सूरत में 35, वडोदरा में 30, साबरकांठा में 14, गांधीनगर में 11, राजकोट में 5, भावनगर में 1, आणंद में 1, अरावली में 1, मेहसाणा में 2, पंचमहल में 2, महिसागर में 2, खेड़ा में 3, जामुन में 1, दाहोद में 4, वलसाड में 1 मामला सामने आया है.
राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव केस अहमदाबाद में सामने आए हैं. अहमदाबाद में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 10,280 हो गई है. वहीं सूरत में 1320, वडोदरा में 836, गांधीनगर में 221, राजकोट में 92, भावनगर में 115, अरावली में 99, मेहसाणा में 101, पंचमहल में 74, साबरकांठा में 77, दाहोद में 36 मामले सामने आए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/government-offices-to-open-in-uttar-pradesh-from-may-26/