Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख के पार, 61 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख के पार, 61 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

0
370

तमाम कोशिशों के बावजूद भी देश में कोरोना के बढ़ते कहर पर लगाम लगाने में अभी तक नाकामी ही हाथ लगी है. जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है.

भारत में बीते कुछ दिनों से दुनिया में दर्ज होने वाले किसी अन्य देश के मुकाबले सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं.

जिसकी वजह से अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 लाख के पार पहुंच गई है.

61 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 61 से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान 836 लोगों की मौत दर्ज की गई.

यही आकड़ा कल यानी रविवार को इससे कहीं ज्यादा थी 70 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं 912 लोगों की मौत दर्ज की गई.

लेकिन आज आने वाले आकड़ों में नए मामले के साथ ही साथ मरने वालों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: सत्ता की लालसा: सेवानिवृत्त होने के बाद विनय कुमार को GSPC में टिके रहना है

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख के पार

मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 31 लाख 6 हजार के पार पहुंच चुकी है.

वहीं इस वायरस की वजह से आज दर्ज होने वाली मौत के बाद ये आकड़ा बढ़कर 57,542 हो गया है. जबकि इस वायरस को अबतक 23 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग मात देने में कामयाब हुए हैं.

लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक्टिव मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 10 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना महामारी चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 86,779 हो गई है.

जबकि इस दौरान 14 लोगों की मौत दर्ज होने के बाद गुजरात में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2897 हो गई. वहीं इस दौरान 972 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात की रिकवरी दर बढ़कर 80 फीसदी

गुजरात में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक अच्छी खबर ये आ रही है कि राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 80 फीसदी हो गई है.

कोरोना के बढ़ते कहर पर काबू पाने के लिए गुजरात में हर दिन होने वाले कोरोना टेस्ट की संख्या को बढ़ा दी गई है.

आज पूरे गुजरात में 60,808 का कोरोना टेस्ट किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-son-in-law-who-lived-in-house-with-father-in-laws-money-fell-in-love-with-neighbor/