Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार, दर्ज हुए 8909 नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार, दर्ज हुए 8909 नए मामले

0
1431

भारत में कोरोना मामलों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामालों की संख्या 2 लाख पार पहुंच गया है. 24 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के नए दर्ज किए गए हैं. देश भर में पिछले 24 घंटे में 9हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 7 हजार 615 है. जिसमें 1,01,497 एक्टिव केस हैं और 1,00,302 ठीक हो चुके हैं. वहीं देशभर में अब तक 5 हजार 815 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन राहत की बात है कि करीब 50 फीसदी यानी 1 लाख 303 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

दुनिया भर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अमेरिका में है. यहां कोरोना मामलों की संख्या 18 लाख पार कर चुका है. जबकि अमेरिका में 1 लाख से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है. वहीं दूसरे पायदान पर ब्राजील का नाम आत है. ब्राजील में करीब 5 लाख से ज्यादा केस और 29 हजार मौतों की इस खतरनाक वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.

चीन से निकलने वाला ये खतरनाक वायरस ने दुनिया के कई देशों में दस्तक दे चुका है. पूरे विश्व में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 63 लाख को पार कर गया है. वहीं अब तक 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ अमेरिका में इससे एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-government-distributing-condoms-among-migrant-laborers-who-have-completed-quarantine/