Gujarat Exclusive > गुजरात में 12 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटे में आए 395 नए मामले

गुजरात में 12 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटे में आए 395 नए मामले

0
948

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 395 नए मामले सामन आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 12,141 को गई है.

ताजा मामले में से सबसे अधिक मामले अहमदाबाद से दर्ज किए गए हैं. अहमदाबाद में 262 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिले में पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से लगातार 200 से अधिक मामलों की रिकॉर्डिंग की जा रही है. इसके अलावा सूरत से 29 और वडोदरा में 18 से दर्ज किए गए हैं. राज्य की राजधानी गांधीनगर में भी 10 नए मामले दर्ज किए गए.

पिछले 24 घंटों में गुजरात में 25 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 16 पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. इस तरह राज्य में अब तक 719 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. कुल 25 मौतों में से 21 अकेले अहमदाबाद में हुई हैं जबकि 2 की मौत सूरत में दर्ज की गई है. इसके अलावा अरावली और गांधीनगर में एक-एक मौतें दर्ज की गई हैं.

राज्य में अब तक सर्वाधिक कोरोना के मामले अहमदाबाद में दर्ज किए गए हैं. यहां अब तक 8,945 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 576 लोगों की मौत हुई है. दूसरी सबसे ज्यादा संख्या सूरत में हैं, जहां 1,156 मामले हैं. जिले में मरने वालों की संख्या 55 है. इस मामले में तीसरे स्थान पर वडोदरा है जहां 700 मामले सामने आए हैं और 32 की मौतें हुई हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/angry-villagers-chased-and-ran-into-sugarcane-field/