Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 9 हजार के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 362 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

गुजरात में 9 हजार के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 362 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

0
3261

गुजरात का अहमदाबाद जिला कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने में नाकाम नजर आ रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद राज्य और खासतौर से अहमदाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 362 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 8904 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के नए दिशानिर्देशों के बाद गुजरात में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी आई है. बीते 24 घंटे में राज्य में 466 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इस तरह राज्य में अब तक 3246 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 30 लोग वेंटिलेटर पर हैं.

ताजा मामलों में से सर्वाधिक मामले अहमदाबाद से आए हैं जहां बीते एक दिन में 267 नए पॉजिटिव मरीज आए हैं. वहीं सूरत में 30, वडोदरा में 27, मेहसाणा में 7, कच्छ में 6, गिर सोमनाथ में 5, गांधीनगर-छोटा उदयपुर-खेड़ा में 3-3, भावनगर-महिसागर-पाटन में 2-2, भरूच-जामनगर-साबरकांठा-अरावली-देवभूमि द्वारका में 1-1 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 6353 तक पहुंच गई है. वहीं सूरत में अबतक 944, वडोदरा 574, गांधीनगर में 142, भावनगर में 97, बनासकांठा में 81, आणंद में 80, राजकोट में 66, पंचमहल में 65, मेहसाणा में 59, बोटाद में 56, अरावली में 75, भरूच-खेड़ा में 32-32, महिसागर में 46 और जामनगर में 30 मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-allows-grocery-stores-vegetable-vendors-to-function-post-may-15/