अहमदाबाद: गुजरात में तीन महिलाओं समेत कुल पांच और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत होने के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 58 पर पहुंच गई. राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने रविवार को बताया कि चार लोगों की मौत अहमदाबाद में और एक की मौत सूरत में हुई है. उन्होंने बताया पांच मृतकों में से चार मधुमेह, किडनी रोग और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे.
मृतकों में अहमदाबाद की 43 वर्षीय महिला को मधुमेह की समस्या भी थी, 78 वर्षीय व्यक्ति किडनी रोग से पीड़ित थे और 57 वर्षीय व्यक्ति उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे. हालांकि अहमदाबाद की जिस 66 वर्षीय महिला की मौत हुई है उन्हें और कोई रोग नहीं था. सूरत में कोविड-19 से जिस 56 वर्षीय महिला की मौत हुई है वह भी उच्च रक्तचाप से पीड़ित थीं.
गुजरात में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 58 हो गई है. इतना ही नहीं राज्य में पिछले 12 घंटे में कोरोना के 228 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1604 पहुंच गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-lockout-will-not-be-relaxed-review-meeting-will-be-held-on-april-27-delhi-chief-minister/