गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. खासतौर से अहमदाबाद और सूरत में संक्रमण बढ़ने से स्थिति गंभीर होती जा रही है. उधर अहमदाबाद में 17 नए माइक्रो कनटेंमेंट जोन घोषित किए गए हैं.
इसके साथ ही अब अहमदाबाद में कुल माइक्रो कनटेंमेंट जोन की संख्या 254 हो गई है.
गौरतलब है कि अहमदाबाद और सूरत में कोरोना के संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अहमदाबाद में माइक्रो कनटेंमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: अगस्त महीने के पहले ही दिन कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले
17 नए माइक्रो कनटेंमेंट जोन में जोड़ा गया है. इसमें बोपल के 3 इलाकों, घाटलोदिया के 2 इलाकों को माइक्रो कनटेंमेंट जोन घोषित किया गया.
गुजरात में कोरोना की स्थिति
गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 61,438 पहुंच गई है.
वहीं राज्य में अब तक कोरोना के कारण 2441 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
शुक्रवार को राज्य में 1153 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 23 और मौतें हुईं.
गुजरात में कोरोना के 14090 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 44,907 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
वडोदरा में बढ़ा खतरा
राज्य में सूरत और अहमदाबाद के बाद वडोदरा कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि देख रहा है.
वडोदरा में पिछले 24 घंटों में 94 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं अहमदाबाद में पिछले 24 घंटों में 176 मामले सामने आए हैं. इनमें से अहमदाबाद निगम में 140 और अहमदाबाद जिले में 36 मामले सामने आए हैं.
अहमदाबाद में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 26,517 तक पहुंच गई है.
हालांकि इसमें से 21,364 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में अहमदाबाद में 3554 सक्रिय मामले हैं.
सूरत में भी कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. यहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.