Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ट्रेन में नन से ABVP कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी, शाह बोले- होगी कार्रवाई

ट्रेन में नन से ABVP कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी, शाह बोले- होगी कार्रवाई

0
290

Nuns Case: झांसी में केरल की चार नन के साथ हुई कथित बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इसमें शामिल लोगों ने इन नन के साथ बदसलूकी की और उन्हें ट्रेन से उतार दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झांसी रेलवे स्टेशन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के लोगों ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा कर ट्रेन से उतरवा दिया. वे सभी दोबारा तभी ट्रेन पर सवार हो सकीं, जब पुलिस ने उन्हें धर्म परिवर्तन न कराने की क्लीन चिट दी. Nuns Case

यह भी पढ़ें: परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

उधर इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिख कर इस पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अमित शाह ने मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है. Nuns Case

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अमित शाह ने बुधवार को एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘ मैं केरल के लोगों को यह आश्वासन देना चाहूंगा कि इस मामले के दोषियों को यथाशीघ्र न्याय के शिकंजे में लाया जाएगा.’’ Nuns Case

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक, एबीवीपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि दो महिलाओं को कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है और इसके बाद इन नन को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि शिकायत निराधार थी और पूछताछ के बाद चारों महिलाएं दूसरी ट्रेन पकड़कर ओडिशा के लिए रवाना हो गईं. Nuns Case

यह घटना 19 मार्च की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिद्वार से पुरी जा रही उत्कल एक्सप्रेस में कुछ लोगों ने नन्स को घेर लिया और जबरन ट्रेन से उतरवा लिया. इस वाकये से जुड़े ट्रेन के अंदर 25 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नन्स कुछ लोगों से घिरी नज़र आती हैं. उनमें से कुछ पुलिस वाले हैं. Nuns Case

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें