पैगम्बर मोहम्मद (स.अ.व.) पर विवादित टिप्पणी के मामले में बीजेपी ने अपनी पार्टी प्रवक्ता नुपूर शर्मा को पार्टी से बाहर कर दिया है लेकिन मामला शांत नहीं हो रहा है. इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के साथ ही साथ तथाकथित सेक्युलर पार्टियों पर तंज कसा है.
नूपुर शर्मा विवाद को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि खाड़ी के देशों में यह मसला बड़ा हो गया था इसलिए मजबूरी में देश के PM ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के ख़िलाफ़ कार्रवाई की. यह गलत है क्योंकि उनको यह कार्रवाई 10 दिन पहले करनी थी. आप मेरे PM हैं, आपको मेरी बात सुननी चाहिए.
ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि आप विदेशी देशों के नेताओं को खुश करना चाहते हैं. आप उनकी तकलीफ को समझते हैं, आप हमारी तकलीफ नहीं समझते.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर तथाकथित सेक्युलर पार्टियों पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह जो तथाकथित सेक्युलर पार्टी हैं इनके मुंह में भी दही जम गई थी. सिर्फ हम ही बोल रहे थे. तथाकथित सेक्युलर पार्टी कल रात अचानक हरकत में आ गईं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kanpur-police-violence-suspicious-poster-released/