Gujarat Exclusive > राजनीति > BJP सांसद ने नुसरत की शादी विवाद को बनाया मुद्दा, लोकसभा स्पीकर से मांग- रद्द हो सदस्यता

BJP सांसद ने नुसरत की शादी विवाद को बनाया मुद्दा, लोकसभा स्पीकर से मांग- रद्द हो सदस्यता

0
1121

बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में रहने वाली टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां की परेशानी बढ़ सकती है. उत्तर प्रदेश के बदायूं से भाजपा की सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर नुसरत जहां की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. इतना ही नहीं पत्र में शादी के मुद्दे को लेकर संघमित्रा मौर्य ने संसद की गरिमा भी धूमिल और मतदाताओं को धोखा देने का भी नुसरत पर आरोप लगाया है. Nusrat Jahan BJP MP Speaker Letter

नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग Nusrat Jahan BJP MP Speaker Letter

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे गए पत्र में भाजपा की सांसद संघमित्रा मौर्य ने नुसरत पर अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पत्र में लोकसभा की प्रोफाइल को भी संलग्न किया है. जिसमें वह अपना नाम नुसरत जहां रूही जैन और पति का नाम निखिल जैन बताया है. संघमित्रा मौर्य ने आरोप लगाया गया है कि नुसरत ने शादी के मुद्दे पर अपने मतदाताओं को धोखे में रखा था. उनके इस आचरण से संसद की गरिमा भी धूमिल हुई है. मामले की जांच संसद की आचरण समिति से करवानी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

शादी पर झूठ बोलने का लगाया आरोप Nusrat Jahan BJP MP Speaker Letter

गौरतलब है कि बीते साल 19 जून को नुसरत ने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में शादी रचाई थी. शादी के कुछ दिनों बाद नुसरत ने अपने पति के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी. लेकिन उसके कुछ दिनों बाद दोनों के रिश्तों में टकरार शुरू हो गया था और उसके बाद यह जोड़ी अलग-अलग रहने लगी थी. Nusrat Jahan BJP MP Speaker Letter

बता दें, नुसरत जहां बंगाली एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा. बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत जहां ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. Nusrat Jahan BJP MP Speaker Letter

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-price-hike-5/