Gujarat Exclusive > यूथ > सांस लेने में दिक्कत की वजह से नुसरत जहां आईसीयू में भर्ती, शीतकालीन सत्र के पहले दिन चर्चा में नहीं लिया हिस्सा

सांस लेने में दिक्कत की वजह से नुसरत जहां आईसीयू में भर्ती, शीतकालीन सत्र के पहले दिन चर्चा में नहीं लिया हिस्सा

0
521

बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी रचाने के बाद अक्सर सुर्खियों में रहने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. इस बार किसी विवाद को लेकर नहीं बल्कि अचानक तबीयत खराब होने की वजह से वह संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं. सांस लेने में होने वाली दिक्कत की वजह से कोलकाता के एक अस्‍पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है.जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

परिवार के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां को रविवार सुबह 9:30 बजे को कोलकाता के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. उनके परिवार के मुताबिक नुसरत जहां को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उन्‍हें पहले अस्‍थमा की बीमारी भी रही है.

 

अस्‍पताल में भर्ती होने के कारण नुसरत जहां संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्‍सा नहीं ले पा रही हैं. नुसरत के इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों में वह अपने पति निखिल जैन को बर्थडे विश करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं.

बता दें कि नुसरत ने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ इसी साल 19 जून को तुर्की में शादी रचाई थी. शादी के बाद से नुसरत ने अपने पति के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत नजर आ रही है.