Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जस्टिस एनवी रमना बने भारत के 48वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

जस्टिस एनवी रमना बने भारत के 48वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

0
514

जस्टिस एनवी रमन्ना को सुप्रीम कोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सुबह 11 बजे उनको पद की शपथ दिलाई. NV Ramana Chief Justice Oath

शपथ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत सुप्रीम कोर्ट के कई जज मौजूद रहे. जस्टिस रमना का कार्यकाल लगभग 16 महीने का होगा.

एनवी रमना बने भारत के 48वें चीफ जस्टिस NV Ramana Chief Justice Oath

कोरोना महामारी की वजह से शपथ ग्रहण समारोह काफी सागदी के साथ मनाया गया. चीफ जस्टिस एसए बोबड़े कल यानी 23 अप्रैल को रिटायर हो गए थे.

जिसके बाद आज जस्टिस एनवी रमन्ना को भारता के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई. NV Ramana Chief Justice Oath

गौरतलब है कि पिछले माह सीजेआई एसए बोबडे ने अपने उत्‍तराधिकारी के तौर पर जस्टिस एनवी रमन्‍ना के नाम की अनुशंसा की थी. राष्‍ट्रपति ने जस्टिस रमन्‍ना की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी.

राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ NV Ramana Chief Justice Oath

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नावरम गांव में जन्मे जस्टिस रमना आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पहले ऐसे जज बन गए हैं. जो मुख्य न्यायाधीश बन रहे हैं.

1983 में वकालत के पेश में कदम रखने वाले रमन्ना कॉलेज के दिनों में छात्र राजनीति में भी काफी एक्टिव रहते थे. इस दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए पत्रकारिता भी की थी.

1983 में वकालत का सफर शुरू करने वाले कई अहम जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं. NV Ramana Chief Justice Oath

2014 में सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से पहले वह दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे. अब वह भारत के 48वें चीफ जस्टिस बन गए हैं. उनका कार्यकार्य लगभग 16 महीने का होगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-oxygen-shortage-kills-20/