NYT Report: भारत और चीन के बीच सीमा पर कम हो रहे तनाव के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने पिछले साल भारत में बिजली सुविधाओं को निशाना बनाया है. एक रिपोर्ट में इसकी आशंका जताई गई है और कहा गया है कि पिछले साल अक्टूबर में मुंबई में आया बिजली संकट इसी का उदाहरण हो सकता है. NYT Report
बता दें कि पिछले साल मुंबई में गंभीर पावर आउटेज हुआ था. इसके बारे में कहा गया था कि ये पावर आउटेज दशकों का सबसे खराब पावर आउटेज था लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि यह चीनी हैकरों की देन हो सकती है. NYT Report
यह भी पढ़ें: बिहार में मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, निजी अस्पतालों में भी नीतीश सरकार करेगी इंतजाम
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये चीनी हैकर्स की तरफ से भारत पर किया गया साइबर अटैक था. बताया जा रहा है कि ये साइबर अटैक भारत को चेतावनी देने के लिए चीन की ओर से किया गया था. NYT Report
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा
न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये चीन की ओर से साइबर अटैक था. जब बॉर्डर पर भारत और चीन के सैनिक उलझे थे तो भारत के इलेक्ट्रिक सप्लाई के कंट्रोल सिस्टम में एक मैलेवेयर को डाल दिया गया. इससे मुंबई की पावर सप्लाई ठप पड़ गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि मैलवेयर ट्रेसिंग रिकॉर्डेड फ्यूचर कंपनी ने किया है. ये एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है. इसकी स्थापना 2009 में सोमरविल, मैसाचुसेट्स में की गई थी. NYT Report
रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2020 की शुरुआत से ही रिकॉर्डेड फ्यूचर की इन्सटैक ग्रुप ने चीन प्रायोजित समूहों द्वारा भारतीय संगठनों के खिलाफ संदिग्ध लक्षित घुसपैठ की गतिविधियों में बड़ी वृद्धि देखी है. NYT Report
ठप्प पड़ गई थी मुंबई
मुंबई में अक्टूबर में कोविड महामारी के बीच बड़े पैमाने पर बिजली संकट आया था जिसकी वजह से ट्रेनें रास्ते में रुक गई थीं और घंटों तक अस्पताल अंधेरे में रहे थे. महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने अंदेशा जताया था कि पावर आउटेज के पीछे मैलेवेयर अटैक हो सकता है. पावर आउटेज का मुख्य कारण थाने जिले के पडघा के डिस्पैच सेंटर के पास ट्रिपिंग हो गई थी. इसकी वजह से पिछले साल 12 अक्टूबर को मुंबई में कई घंटों का पावर आउटेज देखने को मिला था. NYT Report