Gujarat Exclusive > यूथ > न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच में घटी अजीब घटना, बिना लक्ष्य के उतरे बल्लेबाज

न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच में घटी अजीब घटना, बिना लक्ष्य के उतरे बल्लेबाज

0
670

NZvBAN: क्रिकेट के मैदान में आए दिन कुछ ना कुछ अजीब घटनाएं देखने और सुनने को मिलती रहती है. इसी कड़ी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी-20 में कुछ अजीब घटना देखने को मिली. NZvBAN

बारिश से बाधित मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 में डकवर्थ लुईस नियम (D/L) से 28 रन से हरा दिया. बारिश के कारण न्यूजीलैंड की टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए, ऐसे में बांग्लादेश को टारगेट चेस करने के लिए डकवर्थ लुईस नियम (D/L) के अनुसार 16 ओवर में 170 रन बनाने थे. लेकिन बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. NZvBAN

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

बारिश से प्रभावित मैच में जब ओवरों की कटौती होती तो डकवर्थ लुईस सिस्टम को अपनाया जाता है. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को संशोधित लक्ष्य दिया जाता है. लेकिन इस मैच में कुछ अलग ही देखने को मिला. बांग्लादेश की पारी जब शुरू हुई तो इस बात को लेकर संशय था कि उसे क्या टारगेट चेज करना है. NZvBAN

क्या था कनफ्यूजन

न्यूजीलैंड के हैमिश बैनेट पारी का दूसरा ओवर फेंक रहे थे. उन्होंने ओवर में तीन ही गेंद फेंकी थी कि बांग्लादेश के सामने एक नया टारगेट आ गया. मैच रेफरी जैफ क्रो को नए टारगेट पर साइन करना पड़ा. 1.3 ओवर में इस लक्ष्य को 170 कर दिया गया और 13वें ओवर में इसे एक रन बढ़ाकर 171 कर दिया गया. यानी बांग्लादेश को फाइनल टारगेट 16 ओवरों में 171 रनों का मिला. NZvBAN

बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो और मैनेजर सब्बीर खान को दूसरे ओवर की शुरुआत में मैच रेफरी के रूम में देखा गया. जेफ क्रो और चौथे अंपायर के बीच बातचीत हुई. अंत में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. वह मैच और सीरीज दोनों हार गई. NZvBAN

नीशम ने लिए मजे

क्रिकेट के इतिहास में ऐसी घटना शायद पहली बार घटिल हुई होगी जब टीम बिना टारगेट जाने लक्ष्य का पीछा करने लगी हो. NZvBAN

 

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने भी ट्वीट कर इसका मजा लिया और लिखा कि, ‘आखिर यह कैसे संभव है? कि आप बिना लक्ष्य जाने टारगेट का पीछा कर रहे हैं.. क्रेजी स्टफ..’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें