Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > कोरोना को लेकर ओला- उबर का बड़ा फैसला, शेयरिंग राइड पर पाबंदी

कोरोना को लेकर ओला- उबर का बड़ा फैसला, शेयरिंग राइड पर पाबंदी

0
1054

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ऐप बेस्ड कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनियां ओला और उबर ने बड़ा कदम उठाया है. ओला और उबर दोनों ने शेयरिंग राइड पर रोक लगा दी है. यानी लोग अस्थायी तौर पर अब ओला की शेयर और उबर की पूल सेवा का लाभ नहीं ले सकेंगे. कोरोना वायरस की दहशत से देश का लगभग हर सेक्टर पर प्रभाव पड़ा है. वायरस की मार से ओला और उबर भी अछूती नहीं रही हैं. पिछले कुछ दिनों में इन दोनों कंपनियों की कैब बुकिंग में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

ओला की ओर से बयान जारी गया है, जिसमें कंपनी ने कहा, ‘कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के मद्देनजर कंपनी ओला शेयर सुविधा को अगली सूचना तक अस्थायी तौर पर बंद कर रही है.’ हालांकि कंपनी ने यह भी साफ किया कि माइक्रो, मिनी, प्राइम, रेंटल और आउटस्टेशन सेवाएं लगातार जारी रहेंगी. उधर, उबर कंपनी ने अपने बयान में कहा है, ‘कोरोनावायरस के प्रकोप को फैसले से रोकने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इसलिए उबर पूल की सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया गया है.’

गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 258 हो गई. इन 258 लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं. इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-terror-709-trains-canceled-today-rail-traffic-will-stop-tomorrow/