Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से वृद्ध की मौत, अब तक 23 लोग गंवा चुके हैं जान

गुजरात में कोरोना से वृद्ध की मौत, अब तक 23 लोग गंवा चुके हैं जान

0
1471

अहमदाबाद: शहर में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. पिछले 12 घंटे में गुजरात में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है.

राज्य की प्रमुख स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने कहा कि व्यक्ति की मौत शनिवार देर रात अहमदाबाद के एलजी अस्पताल में हुई. उन्होंने कहा कि वह हाइपरटेंशन से पीड़ित था. इसके साथ ही अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. रवि ने बताया कि राज्य में सामने आए 25 नए मामलों में से 23 अहमदाबाद से मिले हैं जबकि दो आणंद जिले से हैं.

उन्होंने बताया कि 426 मरीजों में से 422 की हालत स्थिर है जबकि चार की हालत गंभीर है. जबकि अब तक 44 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.उन्होंने बताया कि अहमदाबाद और वडोदरा के हॉटस्पॉट इलाकों में प्रशासन द्वारा डोर टू डोर कोरोना की जांच की जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/25-new-corona-cases-in-12-hours-ahmedabad-on-first-position/