Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: 80 साल की बुजुर्ग महिला घर में पाई गईं मृत, पुलिस को हत्या की आशंका

अहमदाबाद: 80 साल की बुजुर्ग महिला घर में पाई गईं मृत, पुलिस को हत्या की आशंका

0
710

Old Women Death: अहमदाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. खबर है कि अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लाश मिली है जिसके सिर पर चोट लगने के निशान हैं. पता चला है कि यह वृदध महिला लंबे समय से अकेले रहती थी. Old Women Death

पुलिस को संदेह है कि व्यक्तिगत दुश्मनी या पारिवारिक संबंधों के कारण महिला को मार दिया गया होगा. पुलिस ने इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. Old Women Death

यह भी पढ़ें: गुजरात में 7,67,611 लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका

जानकारी के मुताबिक, मेनाबेन ठाकोर 2014 से वेजलपुर इलाके में अकेली रह रही थीं. उनका बड़ा बेटा निकोल और छोटा बेटा कासिन्द्रा में अलग रहता था. चूंकि उनके पास वेजलपुर गांव में संपत्ति थी, इसलिए मेनाबेन गांव में रहती थीं. उन्होंने अपने सभी घरों को किराए पर दे रखा था. Old Women Death

खबरों के मुताबिक, जब पिछले दो दिनों से वह घर से बाहर नहीं निकलीं तो आस-पास के लोगों में उनको लेकर चिंता सताने लगी. इसके बाद लोगों ने इसके बार में पुलिस को इत्तेला किया. पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो देखा तो वृद्ध महिला मृत पड़ी थीं. Old Women Death

वेजलपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की आगे की जांच कर रही है. इस संबंध में वेजलपुर पीआईए ने कहा कि वर्तमान में बूढ़ी महिला की हत्या की जांच की जा रही है. Old Women Death

वृद्धा की मौत पर सवाल

गौरतलब है कि अकेले रहने वाले एक वरिष्ठ नागरिक की हत्या फिर से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है. ये ऐसे वक्त में हो रहा है जब दावा किया जाता है कि पुलिस की सी टीम वरिष्ठ नागरिक के लिए काम कर रही है. जाहिर है कि अहमदाबाद में अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. जुहापुरा में कुछ दिन पहले तीन युवकों ने सार्वजनिक रूप से एक रिक्शा चालक को पीटा था. Old Women Death

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें