Gujarat Exclusive > राजनीति > जम्मू-कश्मीर: धारा 370 पर बोले उमर अब्दुल्ला, हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे

जम्मू-कश्मीर: धारा 370 पर बोले उमर अब्दुल्ला, हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे

0
729

जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला विशेष दर्जा खत्म होने 2 साल बाद बीते दिनों राज्य के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक हुई थी. इस बैठक में राज्य के आठ राजनीतिक दलों के 14 नेताओं ने हिस्सा लिया था. बैठक के बाद कश्मीर के नेताओं की घर वापसी हो चुकी है. कश्मीर पहुंचे नेताओं ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर कहा कि हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटने वाले हैं. Omar Abdullah Article 370

कश्मीर के नेताओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस  Omar Abdullah Article 370

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने हम सबकी तरफ से वहां बात की और कहा कि हम ये टाइमलाइन नहीं मानते हैं. डिलिमिटेशेन, चुनाव और राज्य का दर्जा नहीं. पहले डिलिमिटेशन फिर राज्य का दर्जा फिर चुनाव, चुनाव कराना ही है तो पहले राज्य का दर्जा लौटा दीजिए. उसके बाद हम चुनाव पर बात करेंगे.

हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे Omar Abdullah Article 370

उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि वहां किसी ने प्रधानमंत्री से नहीं कहा कि हम 5 अगस्त कबूल करते हैं. हमने कहा कि हम इससे नाराज हैं. PM से महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला ने साफ कहा कि BJP को 370 हटाने का एजेंडा कामयाब कराने में 70 साल लगे. हमें 70 महीने लगेंगे तो भी हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमें वहां अलायंस के तौर पर नहीं बुलाया गया था. अगर बुलाया गया होता तो अलायंस की तरफ से एक को ही बुलाया गया होता. वहां पार्टीयों को दावत दी गई. गुपकार अलायंस के सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में हमने कोई ऐसी बात नहीं की जो अलायंस के एजेंडा के बाहर हो. Omar Abdullah Article 370

पीएम से मुलाकात अच्छे माहौल में हुई  Omar Abdullah Article 370

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि PM से मुलाकात बहुत अच्छी रही. सभी पार्टियों ने अपनी बात उनके सामने रखा. उनकी तरफ से ये पहला कदम था कि किसी भी तरीके से जम्मू-कश्मीर के हालात बेहतर बनाए जाएं और एक सियासी दौर शुरू किया जाए. जब तक मैं अपनी जमात से बात नहीं कर लेता कुछ कह नहीं सकता. Omar Abdullah Article 370

गुपकार अलायंस के प्रवक्ता और सीपीआई-एम के नेता युसुफ तारीगामी ने कहा कि अगर सरकार वाकई इलेक्टोरल एक्सरसाइज को क्रेडिबल बनाना चाहती है, जिसमें लोग अपनी मर्जी से शिरकत करें तो कम से कम पूर्ण राज्य का दर्ज़ा जरूरी है. जो हमारा राज्य का दर्जा था उसे बहाल करें. हम उम्मीद लेकर आए थे कि लोगों के लिए कुछ लेकर जाएंगे लेकिन खाली हाथ जा रहे हैं.

हम प्रधानमंत्री की बुलाई बैठक में चुनाव मांगने के लिए नहीं आए. भारत के संविधान हमारे लिए जो अधिकार तय किए थे हम उनकी बहाल करने के लिए आए थे. जो हमसे पूछे बिना लिया गया. चुनाव से हमें इनकार नहीं है लेकिन लोगों की मांग का क्या होगा. कोई आश्वासन मिला नहीं. Omar Abdullah Article 370

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/anil-deshmukh-ed-summons/