Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CII का 125 साल पूरा होने पर, PM मोदी ने वार्षिक सत्र को किया संबोधित

CII का 125 साल पूरा होने पर, PM मोदी ने वार्षिक सत्र को किया संबोधित

0
1210

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के 125 वर्ष पूरे होने पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सत्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से हमें देश के लोगों की जिंदगी को बचाना के साथ ही साथ अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाना है. पूरे देश में तालाबंदी 5 जिसे अनलॉक के नाम से भी जाना जाता है के लागू होने के बाद अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी का यह पहला बड़ा भाषण था.

CII के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने उद्योग जगत के साथ देश को आर्थिक वृद्धि की राह पर लाने का मंत्र साझा किया. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में और भी सख्त कदम उठाने की जरुरत है. आर्थिक गतिविधियों को एक बार फिर से पटरी पर लाना हमारी उच्च प्राथमिकता में से एक है. इसके लिए सरकार जरुरी कदम उठा रही है.

कोरोना महामारी के बीच भारतीय उद्योग परिसंघ को 125 साल पूरा पीएम मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि देश कोरोना वायरस से मजबूती से सामना कर रहा है. लेकिन निश्चित जल्द ही हम इसे हराने में कामयाब होंगे

CII के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को फिर से तेज विकास के पथ पर वापस लाने के लिए 5 बातें इंटेंट, इन्क्लूजन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्वेस्टमेंट और इनोवेशनबहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से जूझ रहे गरीब परिवारों को 53 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक मदद पहुंचाई जा चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/masood-is-a-relative-of-azhar-pulwama-2-conspirator-terrorist-lambu/