Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शादी की सालगिरह पर मामत, पति ने नहीं दी मुबारकबाद तो पत्नी ने लगा ली फांसी

शादी की सालगिरह पर मामत, पति ने नहीं दी मुबारकबाद तो पत्नी ने लगा ली फांसी

0
6118

शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क क्षेत्र में शादी की सालगिरह पर एक युवक ने अपनी पत्नी को मुबारकबाद नहीं दी. इससे खफा होकर शादी की सालगिरह वाले दिन ही फांसी के फंदे पर झूल गई. मृतका की शिनाख्त आकांक्षा (27) के रूप में हुई है.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं आकांक्षा के मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस के अलावा क्षेत्रीय एसडीएम भी मामले की छानबीन कर रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक आकांक्षा परिवार के साथ नत्थू कॉलोनी इलाके में रहती थी. आकांक्षा सरकारी स्कूल में टीचर थी, वहीं पति अंकित एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट की नौकरी करता है. 11 मई 2018 को दोनों की शादी हुई थी.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए आकांक्षा की मां संतोष देवी ने बताया कि सोमवार शाम को ससुराल वालों ने उन्हें सूचना दी गई कि आप फौरन घर आ जाएं, आकांक्षा आपसे कुछ बात करना चाहती है. घर पहुंचने पर उसकी मौत की खबर मिली. ससुराल वालों ने बताया कि आकांक्षा ने फांसी लगा ली है.

मौके पर पहुंची पुलिस को अंकित ने बताया कि सोमवार को उनकी शादी की सालगिरह थी, वह पत्नी को मुबारकबाद देना भूल गया. इस बात से खफा होकर आकांक्षा ने यह कदम उठा लिया. वहीं आकांक्षा की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल में परेशान किया जाता था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/on-the-20-lakh-crore-package-former-finance-minister-chidambaram-said-pm-gave-headline-and-blank-pages/