प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वीर सावरकर एक सच्चे देशभक्त थे जो मातृ भूमि के लिए सब कुछ बलिदान करने के लिए तैयार थे. साथ ही पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा, 1857 में ये मई का ही महीना था जब भारतवासियों ने अंग्रेजों को अपनी ताकत दिखाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं साहसी वीर सावरकर को नमन करता हूं, हम उन्हें उनकी बहादुरी, स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान और हजारों लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नमन करते हैं.’
On his Jayanti, I bow to the courageous Veer Savarkar. We remember him for his bravery, motivating several others to join the freedom struggle and emphasis on social reform. pic.twitter.com/o83mXmgp1S
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2020
सावरकर का जन्म 28 मई 1883 में मुंबई में हुआ था. वे एक क्रांतिकारी होने के साथ लेखक, वकील, राजनीतिज्ञ, कवि, नाटककार और हिंदुत्व की विचारधारा के समर्थक थे. हिन्दू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है.
भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने पिछले साल केंद्र में अपनी पार्टी की अगुवाई वाली राजग सरकार से वीर सावरकर के नाम से लोकप्रिय विनायक दामोदर सावरकर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की मांग की थी. बता दें कि इससे पहले साल 2002 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी सावरकर को भारत रत्न देने की मांग कर चुके हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/case-of-demolition-of-ayodhya-disputed-structure-testimony-of-32-including-advani-joshi-and-uma-bharti-today/