Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, युवाओं को गांधी जी का अहिंसा मंत्र याद रखना चाहिए

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, युवाओं को गांधी जी का अहिंसा मंत्र याद रखना चाहिए

0
252

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने देश और विदेश में बसे भारत के सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी चर्चा की. अपने संबोधन की शुरुआत राष्‍ट्रपति ने 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ की. अपने संबोधन में राष्‍ट्रपति ने सरकार की कई योजनाओं जैसे उज्‍ज्‍वला योजना, आयुष्‍मान योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनका लाभ अब करोड़ों देशवासियों को मिल रहा है. उन्‍होंने इसरो की भी तारीफ की और कहा कि आज इसकी उपलब्धियों पर हम सभी देशवासियों को बहुत गर्व है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने शनिवार को कहा कि किसी भी उद्देश्य के लिए संघर्ष करने वाले लोगों, विशेष रूप से युवाओं को, गांधीजी के अहिंसा के मंत्र को सदैव याद रखना चाहिए, जो मानवता को उनका अमूल्य उपहार है. राष्ट्रपति ने लोगों खासकर युवाओं से सामाजिक एवं आर्थिक उद्देश्य के लिए संवैधानिक उपाय अपनाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश के नागरिक के तौर पर हमें अधिकार देता है लेकिन इसके साथ ही हमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मुख्य स्तम्भों का हमेशा पालन करने की जिम्मेदारी भी देता है. राष्ट्रपति ने कहा कि अगर हम अपने राष्ट्रपिता के जीवन एवं मूल्यों को ध्यान में रखते हैं तब इन संवैधानिक आदर्शो का पालन करना आसान हो जायेगा. ऐसा करके हम सच्चे अर्थों में गांधीजी की 150वीं जयंती को मनाने को अर्थपूर्ण आयाम प्रदान कर सकते हैं