Gujarat Exclusive > राजनीति > ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर बोले राहुल गांधी, कहा- ‘ उनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थे’

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर बोले राहुल गांधी, कहा- ‘ उनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थे’

0
1057

कांग्रेस छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो चुके हैं. बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा. इसी बीच राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया कभी भी मेरे घर आ सकते थे.

कांग्रेस के पूर्व महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि वे कांग्रेस के एकलौते ऐसे सदस्य थे जो कभी भी उनके घर आ सकते थे. दरअसल, खबरों में ऐसा कहा गया कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सिंधिया ने मिलने का समय मांगा लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने ये बात कही. राहुल गांधी ने मिलने का समय न देने की खबरों को गलत बताया.

उधर बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंन कहा कि राज्य में तबादला उद्योग चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने वे तीन अहम कारण बताए जिसकी वजह से उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में वास्तिवकता को स्वीकार नहीं किया जा रहा है. नए नेतृत्व को मान्यता नहीं मिल रही और मध्य प्रदेश को लेकर जो सपना देखा था वो पूरा नहीं हो पा रहा था.

सिंधिया ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में ‘‘एक सपना हमने पिरोया था, जब वहां सरकार बनी. लेकिन 18 महीने में वो सारे सपने बिखर गए. चाहे वो किसानों के ऋण माफ़ करने की बात हो, पिछले फसल का बोनस न मिलना हो… ओलावृष्टि से नष्ट फसल आदि का भी मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है .’’ उन्होंने बीजेपी में शामिल होने पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा को धन्यवाद दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/scindia-joins-bjp-will-reach-bhopal-to-fill-form-for-rajya-sabha-on-friday/