Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दूसरे दिन भी दर्ज हुए 20 हजार के करीब कोरोना के नए मामले, 380 लोगों की मौत

दूसरे दिन भी दर्ज हुए 20 हजार के करीब कोरोना के नए मामले, 380 लोगों की मौत

0
1384

भारत सहित दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है. अनलॉक-1 के बाद से देश में कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 को लाख पार कर गई है. जबकि इस कोरोना वायरस की वजह से 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत अब भी दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में चौथे पायदान पर बरकरार है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,459 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 380 लोगों की जान चली गई. जिसके बाद देश में अब कोरोना के 5 लाख 48 हजार 318 केस हो गए हैं. पहली बार लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के 20 हजार के करीब मामले दर्ज किए गए.

सोमवार को जारी मंत्रालय की ओर से आकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 2 लाख 10 हजार 120 एक्टिव केस हैं. जबकि 16 हजार 475 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. लेकिन राहत की बात ये है कि अब तक 3 लाख 21 हजार 722 लोगों ने कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में भी बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमितों को नए मामले

गुजरात में कोरोना वायरस का प्रसार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 600 से अधिक नए मामले एक दिन में दर्ज किए गए हैं. गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 624 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं 391 लोग आज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक कोरोना मामलों की कुल संख्या 31, 397 हो गई है. 19 लोगों के मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 18,09 को पहुंच गई है. राज्य में अब तक कुल 22, 808 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. अनलॉक-1 के बाद से ही राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. पहले रोजाना 500 से अधिक मामले सामने आते थे. जो अब बढ़कर 600 को भी पार कर गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/anandiben-will-take-charge-of-governor-of-mp-lalji-tandan/