Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 7 राज्यों की 17 महिलाओं से शादी रचाने वाला गिरफ्तार, मैरिज ब्यूरो साइट से करता था दोस्ती

7 राज्यों की 17 महिलाओं से शादी रचाने वाला गिरफ्तार, मैरिज ब्यूरो साइट से करता था दोस्ती

0
550

आपने ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा जिनकी एक या दो पत्नियां होती हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सुना है जिसकी 17 पत्नियां हों? अगर नहीं सुना है तो अभी जान लीजिए, क्योंकि ओडिशा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक आदमी की 2 या 4 नहीं, बल्कि 17 पत्नियां हैं. अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ओडिशा के 66 वर्षीय व्यक्ति ने अलग-अलग राज्यों की 14 मध्यम आयु वर्ग, शिक्षित और संपन्न महिलाओं से शादी की, अब उसकी 17 पत्नियां हैं.

आरोपी के पास से तीन पैन कार्ड और 11 एटीएम कार्ड बरामद होने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से भी मदद मांगी गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी पत्नियों से लाखों रुपये ठग लिए थे, जिनमें से 4 ओडिशा में, 3 दिल्ली में, 3 असम में, 2-2 मध्य प्रदेश और पंजाब में और 1-1 छत्तीसगढ़, झारखंड में रहती हैं.

आरोपी रमेश चंद्र स्वैन, डॉ. विभु प्रकाश स्वैन और डॉ. रमानी रंजन स्वैन जैसे अलग-अलग नाम रखकर लोगों को अपनी जाल में फंसाता था. आरोपी ओडिशा के केंद्रपारा जिले के एक तटीय गांव का रहने वाला है. आरोपी कॉलेज की शिक्षिका, महिला पुलिसकर्मी और वकील को अपनी जाल में फंसाने में माहिर है.

हालांकि, उसके भाग्य ने 38 साल बाद धोखा दे दिया, जब सोमवार वेलेंटाइन डे पर जब उसकी वर्तमान पत्नी के आरोप में दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिससे उन्होंने 2020 में शादी की थी. स्वेन की पहली शादी 1982 में और आखिरी शादी 2020 में हुई थी. उसकी आखिरी शादी दिल्ली के आर्य समाज मंदिर के एक शिक्षक से हुई थी. पूछताछ में उसने बताया कि वह अलग-अलग राज्यों में 17 शादियां कर चुका है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/13-killed-after-falling-in-kushinagar-well/