देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला गुजरात के अहमदाबाद का है, जहां एक महिला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. इस तरह गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या दस हो गई है. वहीं, राज्य में अब तक 105 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इन 10 नए मरीजों में से पांच अहमदाबाद, दो-दो गांधीनगर और भावनगर से और एक पाटण से हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही गुजरात में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 105 पर पहुंच गई है. इनमें से ज्यादातर मामले स्थानीय संक्रमण के हैं. पाटण जिले में शनिवार को संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया. अहमदाबाद में पांच नए मामलों के साथ ही शहर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है जो राज्य में किसी शहर में सबसे अधिक संख्या है.
जयंती रवि ने बताया कि शहर के एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला की कोविड-19 के कारण मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से पांच लोगों की मौत अहमदाबाद में हुई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mayawati-came-forward-in-the-ongoing-battle-with-corona-cm-yogi-said-thanks/