Gujarat Exclusive > गुजरात > एकतरफा प्यार करने वाले आशिक ने प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला, दोनों की हालत नाजुक

एकतरफा प्यार करने वाले आशिक ने प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला, दोनों की हालत नाजुक

0
532

गुजरात के राजकोट शहर में एक मनचले आशिक ने धारदार चाकू से हमला कर एक युवती को गंभीर रुप से घायल कर दिया. इसके बाद उसने अपने गले पर भी चाकू से वार कर आत्महत्या का प्रयास. दोनों को घायलावस्था में राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकोट के लोधिका जीआइडीसी थाना क्षेत्र में रहने वाले आर.के गंगा नामक फैक्टरी में विक्रम पांडेशर (25) नामक युवक नौकरी करता था जबकि बिहार की रहने वाली पीड़िता अपने जीजा और बहन के साथ रहकर पास के ही एक कारखाने में काम करती थी.

पुलिस ने बताया कि विक्रम और पीड़िता कुछ महीने पहले ही एक साथ काम करते थे. तभी विक्रम उसके संपर्क में आया था. विक्रम उससे एकतरफा प्यार करने लगा था. दोनों के बीच दोस्ती थी. इसलिए विक्रम घर भी आने जाने लगा था. विक्रम ने पीड़िता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. पीड़िता की पहले शादी हो चुकी थी इसलिए उसने विक्रम से शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद विक्रम ने कारखाने में से नौकरी छोड़ दी और पास के आर.के गंगा नामक फैक्टरी में काम करने लगा.

लेकिन वह आये दिन पीड़िता का पीछा करता था और उससे शादी करने के लिए दबाव डालता था. लेकिन वह हमेशा मना कर देती थी. मंगलवार सुबह भी विक्रम ने पीड़िता से शादी करने के लिए कहा. उसके मना करने पर विक्रम ने उसके गले पर धारदार चाकू से वार कर दिया.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद अपने गले पर भी चाकू से हमला कर आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन मौके पर पहुंचे लोगों ने लहुलूहान अवस्था में दोनों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया. जहां पीड़िता की हालत नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस ने आरोपी विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.