Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में ओएनजीसी के संयंत्र में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल विभाग की गाड़ियां

सूरत में ओएनजीसी के संयंत्र में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल विभाग की गाड़ियां

0
430

गुजरात के सूरत में स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के संयंत्र में बुधवार देर रात आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। हालांकि इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। ongc fire Surat news 

दरअसल, आग लगने की इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो जगहों पर आग की भीषण लपटें उठती हुई साफ दिखाई देती हैं। यह वीडियो नजदीक में ही बने पुल से गुजरते समय अज्ञात शख्स ने शूट किया है।

पहले भी लगी थी आग ongc fire Surat news 
सूरत स्थित ओएनजीसी के इस संयंत्र में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी साल 2015 में यहां आग लग गई थी। इस दौरान करीब 12 लोग घायल हो गए थे।ongc fire Surat news