Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आसमान को छूते प्याज और आलू के दाम, काबू पाने के लिए केंद्र ने उठाया बड़ा कदम

आसमान को छूते प्याज और आलू के दाम, काबू पाने के लिए केंद्र ने उठाया बड़ा कदम

0
866

कोरोना संकटकाल के बीच हर जरूरत की चीज आम आदमियों की पहुंच से धीरे-धीरे दूर होती जा रही है. सब्जियों का राजा कहा जाने वाला आलू भी अपना रंग दिखा रहा है तो प्याज के दाम लोगों के आंखों से आंसू निकाल रहे हैं.

लेकिन इस बीच राहत की खबर यह सामने आ रही है कि केंद्र सरकार आलू और प्याज के दामों पर लगाम लगाने के लिए प्याज और आलू को भूटान से मंगवाने का फैसला किया है.

भूटना से प्याज और आलू मंगाएगी केंद्र सरकार

उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कि केंद्र सरकार जल्द 25 हजार टन प्याज और 30 हजार टन आलू आयात करने जा रही है.

सरकार की ओर से यह जानकारी ऐसे वक्त में दी गई जब त्योहारी सीजन से ठीक पहले देशभर में सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्याज और आलू की घरेलू सप्लाई बढ़ाने और कीमतों को कम करने के लिए आयात का फैसला लिया गया है.

दिवाली से पहले आ जाएगा 25 हजार टन प्याज

पीयूष गोयल ने आगे जानकारी देते हुए कहा देश में 7 हजार प्याज आयात किए जा चुके हैं और दिवाली से ठीक पहले 25,000 टन और प्याज आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि नई फलस भी बाजार में धीरे-धीरे आना शुरू हो गया है.

सरकार प्याज और आलू की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार पहले से ही आश्यक वस्तु अधिनियम को लागू कर दिया है.

इसके तहत अब आ थोक विक्रेताओं को 25 टन और खुदरा विक्रेताओं के पास 2 टन से ज्यादा प्याज रखने की अनुमति नहीं दी है.

आम आदमियों का एकमात्र सहारा आलू ने बिगाड़ा घर का बजट

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक साल 2019-20 के दौरान देश में आलू का उत्पादन 513 लाख टन हुआ था. जबकि एक साल पहले 2018-19 में देश में आलू का उत्पादन 501.90 लाख टन हुआ था.

बारिश के मौसम में हरी सब्जियां महंगी हो जाती है. इस दौरान लोगों के पास एक मात्र सहारा आलू रहता है. लेकिन इस साल आलू भी आम आदमियों की बजट के पहुंच से दूर होता नजर आ रहा है.

बारिश का सीजन खत्म होने के बाद सब्जियों की नई फसल बाजारों में आ जाती हैं जिसकी वजह से सब्जियों की कीमतों में कमी दर्ज की जाती है.

लेकिन आलू जिस तरीके इस साल अपना रंग दिखा रहा है उससे राहत मिलने के आसार बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे. बल्कि आज भी ज्यादा महंगा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सरकार की यह पहल आलू और प्याज के दाम पर काबू पाने में कितना कामयाब होती है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-sea-plane-inauguration-news/