अहमदाबाद : ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और स्विगी में ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर आदमी घर बैठे अपने पसंद का खाना ऑर्डर करता है जिसकी वजह से दिन ब दिन ऑनलाइन ऑर्डर में वृद्धी देखने को मिल रही है. ऐसे में कंपनियां अपने ग्राहकों को अच्छी और फास्ट सुविधा मुहैया करवाने के लिए जहां डिलीवरी बॉय को फूड डिलीवरी करने की जिम्मेदारी देते हैं. वहीं स्विगी ने अहमदाबाद में एक नई पहल शुरु करते हुए महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं को डिलीवरी पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है.
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी में फुल टाइम और पार्ट टाइम स्विगी में फूड डिलीवरी एजंट के तौर पर काम करने वाली हेमलता बेन ने कहा कि मैं पिछले देढ- दो साल से इस काम से जुड़ी हूं. और अहमदाबाद के प्रह्लादनगर के आसपास के इलाके में फूड डिलिवरी का काम करती हूं.
उन्होंने कहा कि प्रति डिलीवरी के कंपनी उन्हे 35 रुपया देती है और हर दिन 10-12 डिलिवरी दे दिया जाता है लेकिन कभी कभी जब ज्यादा दूरी तंय करना होता है तो कुछ पैसे बढ़ाकर भी दिया जाता है.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेरी जैसी कई और महिलाओं को भी स्विगी में काम करने के लिए रखा गया है. हम 20 से 25 महिला एक साथ काम करती हैं लेकिन जब कभी आफिस में मीटींग होती है तब हम सब एक साथ मिलते हैं.
गौरतलब हो कि पिछले महीने स्विगी ने ऐलान किया था कि आने वाले 18 महीना में कंपनी 3 लाख लोगों को भर्ती करने वाली है. अगर ऐसा होता है तो कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 5 लाख के आसपास पहुंच जाएगी. जिसमें महिलाओं को प्रधान्यता दी जाएगी. इस तरीके से देखा जाए तो स्विगी की ये पहल जहां महिलाओं को रोजगार देने का काम कर रही है वहीं इस पहल से महिलाओं की सशक्तिकरण भी हो रही है.