Gujarat Exclusive > गुजरात > तालाबंदी के बीच वडताल मंदिर में ऑनलाइन पूजा, देश- विदेश के लाखों हरिभक्तों ने लिया हिस्सा

तालाबंदी के बीच वडताल मंदिर में ऑनलाइन पूजा, देश- विदेश के लाखों हरिभक्तों ने लिया हिस्सा

0
1271

स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रसिद्ध तीर्थधाम वडताल में तालाबंदी के इस दौर में ऑनलाइन महापूजा आयोजित की गई. इस मौके पर वडताल मंदिर से मंत्रों का जाप श्रद्धालु घर सीधा प्रसारण किया गया जिसमें लाखों से ज्यादा भक्तों ने ऑनलाइन पूजन में लिया हिस्सा.

वडताल हर साल लाखों लोग पूनम के वक्त आते हैं. लेकिन इस साल तालाबंदी की वजह से श्रद्धालु वडताल नहीं आ सके. इसलिए मंदिर की ओर से भक्तों के लिए ऑनलाइन पूजा का आयोजन किया गया जिसमें लाखों की तादाद में हरिभक्तों ने हिस्सा. इस हाईटेक पूरा में अहमदाबाद, मुंबई, सूरत, वडोदरा, भरूच जैसे शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों ने भी फायदा उठाया. इतना ही नहीं अफ्रीका, अमेरिका और लंदन जैसे देशों से भी भक्तों ने बड़ी संख्या में पूजा में हिस्सा लिया. आचार्य राकेश प्रसादजी महाराज ने पूर्णाहुति आरती कर पूनमिया भक्तों को आशीर्वाद दिया. इतना ही नहीं कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना भी किया और लोगों से लोकडाउन को सख्ती से पालन करने की अपील भी की.

पूजा में अध्यक्ष देवप्रकाश स्वामी, नौतम प्रकाश स्वामी, श्रीवल्लभ स्वामी; मुनिवल्लभ स्वामी और पीपी स्वामी जैसे लोगों ने हिस्सा लेकर देवताओं को सूखे फल और चंदन से शुशोभित किया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prisoners-imprisoned-in-corona-crisis-jail-also-come-forward-ppe-kit-is-being-made-in-sabarmati-central-jail/