Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में फ्लोटिंग लाइब्रेरी में केवल 103 लोगों ने रुचि दिखाई

अहमदाबाद में फ्लोटिंग लाइब्रेरी में केवल 103 लोगों ने रुचि दिखाई

0
608

अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर राष्ट्रीय पुस्तक मेला गुरूवार से शुरू हुआ। दो दिन मे लगभग 6,000 लोगों ने मेले का लाभ उठाया। 10-12 मिनट के लिए आउटिंग के साथ फ्लोटिंग लाइब्रेरी में बुक रीडिंग फीस 130 रूपये रखी गई है। फ्लोटिंग लाइब्रेरी में केवल 103 लोगों ने रुचि दिखाई।

फ्लोटिंग लाइब्रेरी में कम लोंग आने कि वजह से कोर्पोरेशन को अपना निर्णय बदलना पड़ा। इसके बजाय, जो व्यक्ति पुस्तक खरीदता है उसका बिल दिखाकर नि: शुल्क फ्लोटिंग लाइब्रेरी में जाने का फैसला किया। नाव में यात्रा करने का शुल्क 130 रूपये रखा गया था। इस लाइब्रेरी में केवल 7 से 8 लोग ही सफर कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक एक भी व्यक्ति ने इसका फायदा नहीं उठाया।