Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी के बयान पर विपक्ष आक्रामक, PMO ने दी सफाई

PM मोदी के बयान पर विपक्ष आक्रामक, PMO ने दी सफाई

0
600

चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कल शाम को होने वाली सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है.आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता. मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पी चिंदंबरम ने हमला बोला था. मामला सामने आने के बाद पीएमओ ने सफाई जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में साफ किया गया है कि चीन ने कोशिश की थी. लेकिन सैनिकों ने बलिदान देकर ढांचागत निर्माण और अतिक्रमण की कोशिशों को नाकाम कर दिया. पीएमओ की ओर से कहा गया कि भारत का क्षेत्र कितना है, यह हमारे नक्शे से स्पष्ट है. सरकार इसकी रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है.

सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान देते हुए कहा था कि न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है.आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता.

उनके इस बयान के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पी चिदंबरम के साथ ही साथ विपक्ष हमलावर हो गया था. पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सवाल किया कि ‘अगर चीनी सैनिकों ने कोई घुसपैठ नहीं की है तो फिर छह जून को कोर कमांडर स्तर की बैठक क्यों हुई थी? क्या यह बैठक मौसम के बारे में हुई थी?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/china-controversy-rahul-once-again-attacked-pm-modi/