Gujarat Exclusive > राजनीति > विपक्ष की मांग पीड़ितों को इंसाफ केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफा के बाद मिलेगा

विपक्ष की मांग पीड़ितों को इंसाफ केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफा के बाद मिलेगा

0
180

लखीमपुर हिंसा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को पुलिस ने मुख्य आरोपी मानते हुए पूछताछ के लिए तलब किया है. इस बीच विपक्ष लगातार अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रही है. विपक्ष का कहना है कि जबतक वह अपने पद पर रहेंगे पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिलेगा.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लखीमपुर की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि मैं जिस दिन चाहूंगा आप सब यहां से भाग जाएंगे. जो इस प्रकार अपनी जनता को धमकी दे रहा हो लेकिन फिर भी पीएम ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए मैसेज नहीं किया.

इसके अलावा हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जब तक ये मंत्री(केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी) पद पर बैठे हैं तब तक इंसाफ़ नहीं हो सकता है. ऐसा मंत्री जिसने भड़काऊ भाषण दिया था उसके ख़िलाफ़ केस तो क्या अब तक उसे बर्खास्त भी नहीं किया है.

बीते दिनों से हिंसा के पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि जबतक ये मंत्री बर्खास्त नहीं होगा और जबतक उनका लड़का गिरफ्तार नहीं होगा तबतक मैं बिल्कुल अडिग रहूंगी क्योंकि मैंने उन परिवारों को वचन दिया है. सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के अंडर जांच होनी चाहिए. नैतिक आधार पर मंत्री इस्तीफा दें. न्याय कैसे मिलेगा अगर वे गृहराज्य मंत्री रहेंगे. ये सब उनके अंडर आता है न, जबतक वे बर्खास्त नहीं होंगे निष्पक्ष जांच कौन करेगा?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-siddharth-singh-counterattack/